Lucknow: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर जाने से बचें, लगा डायवर्जन, इन रास्तों से करें आवाजाही

मैच की समाप्ति तक वैकल्पिक रास्तों से करें आवाजाही

Lucknow: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर जाने से बचें, लगा डायवर्जन, इन रास्तों से करें आवाजाही

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर सोमवार दोपहर से आवाजाही करने से बचें। डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बताया स्टेडियम में मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल के बीच फुटबाॅल का प्रदर्शनी मैच होगा। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मैच समाप्ति तक स्टेडियम के आसपास डायवर्जन रहेगा।

आकस्मिक सेवाओं को मिलेगा रास्ता
डीसीपी ने बताया डायवर्जन के दौरान आकस्मिक सेवाओं एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक कर्मी प्रतिबंधित मार्गों से भी निकाल सकेंगे। किसी तरह की समस्या होने पर ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जानिये दर्शकों के वाहनों के रास्ते और पार्किंग स्थल
- क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से आने वाले चार पहिया वाहन मोतीमहल तिराहा पर दर्शकों को उतारेंगे। वाहन मोतीमहल लॉन, लक्ष्मणमेला मैदान स्थित पार्किग में खड़े कर सकेंगे।
- चिरैयाझील तिराहा से आने वाली बसें मोतीमहल तिराहा पर दर्शकों को उतारकर क्लार्क अवध तिराहा से डालीगंज चौराहा, सुभाष चौराहा होकर नदवा बंधा मोड़ से डालीगंज इक्का तांगा चौराहा के बीच पार्किग में खड़े करेंगे।
- क्लार्क अवध तिराहा, अशोकलाट चौराहा से आने वाली बसें और चार पहिया वाहन सुभाष चौराहा पर दर्शकों को उतारकर नदवा बंधा मोड़ से डालीगंज इक्का तांगा चौराहा के बीच तय पार्किग में खड़े होंगे।
- डीएसओ चौराहा, रॉयल होटल चौराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन दर्शकों को हजरतगंज चौराहा पर उतारकर रॉयल होटल चौराहा से वर्लिग्टन चौराहा के बीच प्रेरणा केन्द्र पुल, मल्टीलेवल पार्किग हजरतगंज पर स्थित निर्धारित पार्किग में खड़े होंगे।
- डीएसओ चौराहा, रॉयल होटल चौराहा की ओर से आने वाली बसें दर्शकों को हजरतगंज चौराहा पर उतारकर प्रेरणा केन्द्र पुल के पास निर्धारित पार्किग में खड़ी होंगी।
- लालबाग चौराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन दर्शकों को लालबाग चौराहा पर उतार कर मल्टीलेवल पार्किग नगर निगम लालबाग की निर्धारित पार्किग में खड़े होंगे।

इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन
- डालीगंज पुल चौराहा की तरफ से क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वैल्पिक मार्ग डालीगंज पुल चौराहा से डालीगंज इक्का तांगा चौराहा, आईटी चौराहा या सिटी स्टेशन, कैसरबाग बस अड्डा, अशोक लाट चौराहा होकर निर्धारित किया गया है।
- क्लार्क अवध तिराहा से सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग क्लार्क अवध तिराहा से मोतीमहल तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा से मोतीमहल तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, बैकुण्ठधाम तिराहा होकर निर्धारित किया गया है।
- अशोकलाट चौराहा से परिवर्तन, सुभाष चौराहा, हजरतगंज चौराहा नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग कैसरबाग बस अड्डा, स्वास्थ्य भवन तिराहा, सीडीआरआई तिराहा, डालीगंज चौराहा या अशोकलाट चौराहा से बर्लिग्टन, रॉयल होटल चौराहा होकर जा सकेंगे।
- आईटी चौराहा से सुभाष चौराहा, हजरतगंज चौराहा नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग निशातगंज और डालीगंज चौराहा होकर निर्धारित कियाग गया है।
- हजरतगंज चौराहा से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, सुभाष चौराहा, डालीगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग सिकन्दरबाग चौराहा, चिरैयाझील तिराहा या रॉयल होटल चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, कैसरबाग बस अड्डा चौराहा और लालबाग चौराहा होकर तय किया गया है।
- लालबाग चौराहा से मेफेयर तिराहा की तरफ आवागमन बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग रॉयल होटल चौराहा होकर तय किया गया है।
- फायर स्टेशन तिराहा से बाल्मीकी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग लालबाग चौराहा, रॉयल होटल चौराहा होकर तय किया गया है।
- सहारागंज, डनलफ तिराहा से अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि सिकन्दरबाग चौराहा या सप्रू मार्ग तिराहा होते निकल सकेंगे।
- मोतीमहल तिराहा से एसबीआई तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग क्लार्क अवध तिराहा और चिरैयाझील तिराहा होकर निर्धारित किया गया है।
- वीवीआईपी वैकल्पिक आवागमन मार्ग होने के कारण एसबीआई तिराहा से मोतीमहल तिराहा तक वाहन पार्क करना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ेः  Mohun Bagan vs East Bengal का एतिहासिक मैच, जाने कैसे मिलेगी एंट्री, 50 सालों बाद होगी यह भिड़त

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे