KGMU: स्थापना दिवस पर सीएम योगी के इस संबोधन पर तालियों से गूंज उठा परिसर
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। जिस पर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो उठे और जमकर तालियां बजायीं।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सांइटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मरीजों के प्रति डॉक्टरों का व्यवहार अच्छा हो जाये तो नर्सिंग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ का व्यवहार अपने आप अच्छा हो जायेगा। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई मरीज यहां से निराश होकर वापस न जाये।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के समय सबकी पहचान सामने आती है। कोरोना काल में कुछ डॉक्टरों ने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया था। यह उन्होंने तब किया था जब स्थितियां समान्य थीं, उन सभी डॉक्टरों की टीम भेज कर जांच कराई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके बाद उन सभी डॉक्टरों को निलंबित कर दिया और तब तक बहाल नहीं किया जब तक कोविड का दौर समाप्त नहीं हो गया। उस बीच कई लोगों ने उन डॉक्टरों को बहाल करने की पैरवी की,लेकिन किसी को बहाल नहीं किया गया।
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, भ्रष्टाचारियों को भेजा जा रहा सलाखों के पीछे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैसे की कमी सरकार के पास नहीं है, लेकिन जो काम शुरू करें उसे समय पर पूरा जरूर करें। उन्होंने कहा कि नवीन तकनीक को विकसित करने के लिए भी काम होना चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकार में लोग सरकार से पैसे तो ले लेते थे, लेकिन काम नहीं करते थे, बजट को पीएलए अकाउंट में डाल दिया जाता था। जब बीजेपी की सरकार आई तो खजाना खाली था। बाद में पीएलए अकाउंट के पैसों से ही कर्मचारियों का वेतन किसानों का कर्ज माफ जैसे कई काम हुये। जिससे जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा। उन्होंने कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। जिसके चलते कोई भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
केजीएमयू में खुलेगा अनोखा स्कूल
IIT कानपुर KGMU में अनोखा मेडिकल स्कूल खोलने जा रहा है। जिसमें अद्भुत तरीके से स्पेशल PG कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। इसमें डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर मेडटेक के क्षेत्र में काम करेंगे। यह जानकारी केजीएमयू की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने दी है।
ऐसे ही एक SIB Shine प्रोग्राम को हम शुरू कर चुके है। यहां आकर मरीजों की परेशानी देखकर वापस कानपुर जाकर उसका टेक्निकल solution तैयार कर फिर इसका सफल क्रियान्वयन को लेकर KGMU आ रहे।
Prostate कैंसर के क्षेत्र में जिनोमिक प्रोफाइलिंग के जरिये लिक्विड बायोप्सी method को इजात करने में दोनों संस्थान मिलकर काम कर रहे। अमेरिका में भी ज्यादातर मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स दोनों ही रहते है पर उम्मीद है कि बहुत जल्द ये भारत में अमल में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ेः बिल्लियां इंसानों से ज्यादा सेंसिटिव, अपनी बिल्ली को ऐसे रखें खुश, ये पांच टिप्स करें फॉलो