Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला गई जेल

आरोपित महिला ने घर में घुसकर एक विधवा व उसकी बेटी से की थी मारपीट

Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला गई जेल

कथित पत्रकार को भी हिमांशी यादव ने इंस्टाग्राम पर दी जान से मारने की धमकी

अमृत विचार, काकोरी  : हंसखेड़ा पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला ने पड़ोसी के घर में घुसकर विधवा और उसकी बेटी से मारपीट की थी। इस मामले में विधवा ने पारा थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 दरअसल, पारा थाना अंतर्गत पुरानी कांशीराम कॉलोनी ब्लॉक-72/9 निवासी शकीला उर्फ शबनम ने घर के समीप रहने वाली हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि कुछ माह पूर्व हिमांशी यादव ने शकीला से 35 हजार रुपये उधार मांगे थे। रुपये देने से इंकार करने पर हिमांशी उससे रंजिश रखने लगी थी। बीते 09 दिसम्बर को हिमांशी शकीला के घर पहुंची और अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर हिमांशी शकीला को पीटने लगी, इस दौरान बेटी मां को बचाने लगी तब आरोपित महिला ने मां-बेटी को लात-घूंसों से पीट दिया था। आरोप है कि हंगामा बढ़ने पर हिमांशी यादव शकीला के घर से नगदी और कुछ ज्वैलरी लेकर भाग गई थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हिमांशी यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

चाकू वाली औरत

 रील वायरल होने पर कथित पत्रकार को धमकाया

गौरतलब है कि 08 नवम्बर को हिमांशी यादव की रील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुई थी। वायरल रील में हिमांशी यादव ने ‘’फिर तोते से बोली मैना”... गाने पर रील बनाई थी। इस रील में वह लालरंग की साड़ी पहनकर हंसखेड़ा पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर दिखाई पड़ी थी। मामला तुल पकड़ने पर पुलिस ने हिमांशी यादव पर शांतिभग की कार्रवाई की थी। इसके बाद हिमांशी यादव कथित पत्रकार अनीश अंसारी को इंस्टाग्राम पर धमकाने लगी। अनीश अंसारी का आरोप है कि हिमांशी यादव ने मीडिया पर अभद्र टीका-टिप्पणी कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को अनीश ने डीसीपी पश्चिम ओमवार वीर सिंह से मुलाकात कर हिमांशी यादव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सपा विधायक की करीबी बताती है महिला

बताते चले कि खुद को झांसी की रानी बताने वाली हिमांशी यादव के इंस्टाग्राम पर कुल 3064 फॉलोवर है। हिमांशी नए और पुराने गानों पर रील बनाती है। पति विनोद मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुडा है। हिमांशी यादव खुद को सपा विधायक की करीबी बताती है। 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला ने मां-बेटी को पीटा

 

 

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय