लखीमपुर खीरी: अचानक बंदी की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत

लखीमपुर खीरी: अचानक बंदी की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत
प्रतिकात्मक फोटो

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिला कारागार में निरुद्ध थाना भीरा क्षेत्र के 55 वर्षीय बंदी की शनिवार की तड़के अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

थाना भीरा क्षेत्र के गांव बस्तौली निवासी अरुण कुमार मिश्रा (55) के खिलाफ 5 अक्टूबर 2022 से जिला जेल में बंद था। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट समेत चार मामले दर्ज थे। जेलर हरबंस कुमार पांडेय ने बताया कि बंदी अरुण कुमार मिश्रा ने शनिवार की सुबह करीब पौने छह बजे अचानक बेसुध होकर गिर गया। सूचना मिलने पर वह जेल चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे और बंदी को जेल के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। 

होश में आने पर बंदी ने दवा भी खाई। उसने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की। जेल डॉक्टर ने हार्ट अटैक पड़ने की आशंका जताई। इस पर बंदी को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि रास्ते में बंदी की मौत हो गई। मौत की खबर जेल प्रशासन ने थाना भीरा पुलिस के जरिए मृतक बंदी अरुण कुमार मिश्र के परिवार वालों को दी। 

इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। जेलर ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर से Kanpur Zoo आए बाघ की मौत: तीन लोगों की ले चुका था जान, पूरे शरीर में चोट के निशान मिले