रामपुर: लखनऊ में 2 दिसंबर को लिखी गई पूर्व दर्जा मंत्री को निष्कासित करने की स्क्रिप्ट, जानें मामला

रामपुर: लखनऊ में 2 दिसंबर को लिखी गई पूर्व दर्जा मंत्री को निष्कासित करने की स्क्रिप्ट, जानें मामला

रामपुर, अमृत विचार : पूर्व दर्जा मंत्री सुरेंद्र सागर को बसपा से निष्कासित करने की स्क्रिप्ट 2 दिसंबर को लखनऊ में लिखी गई। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती पूर्व दर्जा मंत्री द्वारा अपने बेटे अंकुर सागर की शादी आंबेडकर नगर के आल्हापुर सीट से सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी कुसुम दत्त से करने पर नाराज हो गईं। पूर्व दर्जा मंत्री ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से 3 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन में जाने से भी मना कर दिया था। मगर इसके बावजूद पार्टी पदाधिकारी रिसेप्शन में आए थे। 

पूर्व दर्जा मंत्री के बेटे की शादी 27 नवंबर को सपा विधायक की बेटी से हुई थी। बारात आंबेडकर नगर गई थी। इसमें बसपा के तमाम पदाधिकारी शामिल थे। सपा विधायक की बेटी से पूर्व दर्जा मंत्री के बेटे की शादी की खबर पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी। 2 दिसंबर को लखनऊ में हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री को पार्टी से निष्कासित करने की स्क्रिप्ट तैयार हुई। 

पूर्व दर्जा मंत्री ने बताया कि उन्हें 4 दिसंबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। हालांकि, पूर्व दर्जा मंत्री को पार्टी से हटाने की सुगबुगाहट उनके बेटे की शादी के बाद से ही शुरू हो गई थी। इसके बाद जिलाध्यक्ष समेत जिले भर के पदाधिकारियों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। पूर्व दर्जा मंत्री ने बताया कि 2 दिसंबर को हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से 3 दिसंबर को उनके बेटे के रिसेप्शन में जाने से मना किया था। लेकिन, पार्टी पदाधिकारी रिसेप्शन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री इस समय सपा से खफा हैं।

यह भी पढ़ें-रामपुर : मसवासी में शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा