Kanpur में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर दर्ज करें FIR: मंडलायुक्त ने दिए निर्देश, बोले- अवैध कट बंद कराएं, ट्रैक्टरों पर रेडियम लगाएं
कानपुर, अमृत विचार। कोहरे में दुर्घटनाएं रोकने के लिए हाईवे, एक्सप्रेस वे समेत विभिन्न प्रमुख मार्गों पर अवैध कट को तुरंत बंद किया जाए और गलत दिशा में आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। यदि किसी चालक का तीन बार से अधिक चालान हुआ है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करें।
शुक्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने शिविर कार्यालय में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारियों से मंडलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी सर्विस लेन पर 25 से 30 मीटर का ढाल बनाया जाए। हाईवे पर मार्ग एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों के हाईलाइटर बोर्ड लगाए जाएं और जहां खराब अवस्था में हैं, उन्हें बदला जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली के चारों ओर विशेषकर दाएं, बाएं एवं पीछे की ओर रेडियम जरूर लगाएं। नशे में और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर हो।
यूपीडी अधिकारियों पर कार्रवाई हो
मंडलायुक्त ने बीते दिनों कन्नौज में हुई दुर्घटना में संबंधित यूपीडा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि एक्सप्रेस-वे पर जहां कार्य चल रहा है, वहां बोर्ड जरूर लगाएं। इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगिंदर कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विदिशा सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राकेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।