कासगंज: मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
कासगंज, अमृत विचार: पुलिस ने सदर तहसील के नदरई के समीप से ततारपुर कॉलोनी नहर क्षेत्र से 25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक बाइक, तमंचा, एक कारतूस व खोका भी बरामद हुआ है। वह पशु चोरी, गौ तस्करी के मामले में कासगंज व गंजडुंडवारा थाना से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी भाग गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि ग्राम ततारपुर जंगल के समीप शुक्रवार की रात इंस्पेक्टर लोकेश भाटी पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन लोग बाइक पर सवार आते दिखे, जिन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई। गोली एक आरोपी के पैर में लगी और बाइक गिर गई। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य लोग मौके से भाग गए।
पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से बिना नंबर की बाइक, तमंचा, कारतूस व खोका बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बब्लू निवासी मोहल्ला हिदायत नगर बताया। भागे हुए आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि बब्लू के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें पशु चोरी, गैंगस्टर, गोकशी एवं अवैध शस्त्र अधिनियम के मुकदमे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 3447 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस की परीक्षा