अमेरिका के हवाई प्रांत में गोलीबारी, चार लोगों की मौत...दो घायल 

अमेरिका के हवाई प्रांत में गोलीबारी, चार लोगों की मौत...दो घायल 

लॉस एंजेल्स। अमेरिका में हवाई प्रांत के होनोलुलु काउंटी में हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। होनोलुलु के पुलिस विभाग ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:15 बजे घटित हुयी। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस के मुताबिक वायनाए घाटी क्षेत्र से 911 नंबर कई बार फोन आया। फोन करने वालों ने बताया कि उनका पड़ोसी एक फ्रंट लोडर चला रहा है और उससे घरों और कारों को टक्कर मार रहा है। विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई व्यक्ति कारपोर्ट (कार को पार्क करने की जगह) में थे और जब संदिग्ध ने गोलीबारी शुरू की, तो वे भाग गए या भागने की कोशिश की, जिससे पीड़ित घायल हो गए, उन्होंने कहा कि इसी दौरान एक 42 वर्षीय पुरुष निवासी ने संदिग्ध को से गोली मार दी। 

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संदिग्ध को गोली मारने वाले निवासी को दूसरे दर्जे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने पहले एक फेसबुक पोस्ट में कहा था, “संदिग्ध सहित तीन व्यक्तियों को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया। अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया।” कुछ घंटों बाद विभाग ने एक अद्यतन रिपोर्ट में जानकारी दी कि घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई और अन्य दो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 

ये भी पढ़ें : Bangladesh Protest : बांग्लादेश में जबरन गायब किए गए लोगों के परिवारों को अब न्याय की आस 

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे