अमेरिका : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली
वाशिंगटन। अमेरिका के ऊपरी सदन सीनेट ने संघीय सरकार के संचालन एवं आपदा सहायता को अस्थायी रूप से वित्तपोषण मुहैया कराने की एक द्विदलीय योजना को शनिवार को पारित कर दिया। इस विधेयक में नए साल में ऋण सीमा बढ़ाने की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को शामिल नहीं किया गया है। यदि यह विधेयक तय समयसीमा पर पारित नहीं होता तो इससे सरकारी कामकाज बाधित होने का खतरा था।
निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने जोर देकर कहा था कि संसद अपने दायित्वों को पूरा करेगी और क्रिसमस की छुट्टियों से पहले संघीय सरकार का कामकाज बाधित नहीं होने देगी। बहरहाल, ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया था कि विधेयक में ऋण सीमा में वृद्धि को शामिल किया जाना चाहिए और उन्होंने सुबह एक ‘पोस्ट’ में कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो कामकाज ‘‘अभी बंद हो’’ जाना चाहिए।
प्रतिनिधि सभा ने जॉनसन के नए विधेयक को 34 के मुकाबले 366 मतों से पारित कर दिया। सीनेट ने इसे 11 के मुकाबले 85 मतों के बहुमत से पारित किया। अब यह विधेयक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पास है और उनके इस पर शनिवार को हस्ताक्षर करने की संभावना है। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा, ‘‘सरकार का कामकाज बंद नहीं होगा।