बाराबंकी: वर्षों से खराब हैं चार इंडिया मार्का हैंडपंप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

डीपीआरओ के आदेश का भी एडीओ पंचायत नहीं कर पा रहे अनुपालन 

बाराबंकी: वर्षों से खराब हैं चार इंडिया मार्का हैंडपंप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। वर्षों से चार इंडिया मार्का हैंडपंप ग्राम पंचायत में खराब पड़े हुए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी हैंडपंपो की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। जिससे बरसात के दिनों में भी ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। डीपीआरओ के आदेश का भी एडीओ पंचायत अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं।

हरख ब्लॉक के बबुराबांध गांव में वजीउद्दीनपुर पंचायत के मजरे बबुराबांध में आठ इंडिया मार्क हैंडपंप लगे हुए हैं। ग्रामीण नरेंद्र कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद सिराज तथा गुड्डू के घरों के पास लगे हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हुए हैं। खराब हैंडपंपो के पास कूड़े के ढेर भी लगे हुए हैं। कुछ का तो चबूतरा भी टूट गया है। हैंडपंप के आसपास बड़ी-बड़ी घास भी उग आई है।

नरेंद्र कुमार व गुडडू ने बताया कि हैंडपंप वर्षों से खराब हैं। सही कराने के लिए कई बार ब्लॉक के अधिकारियों को बताया गया, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में भी हम लोग शुद्ध पानी को तरस रहे हैं। दूरदराज से पानी लाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। जबकि डीपीआरओ ने अपने अधीनस्थों को सख्त आदेश दे रखा है कि खराब हैंड पंपों का तत्काल मरम्मतीकरण कराया जाए।

लेकिन डीपीआरओ के आदेश का एडीओ पंचायत अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे ब्लाक के अधिकारियों की लापरवाही ग्रामीण पर भारी पड़ रही है। डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने कहा कि वजीउद्दीनपुर पंचायत की जांच कराई जाएगी और खराब पड़े हैंडपंपो को सही कराया जाएगा। लापरवाही मिलने पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से आये भक्तों ने सरयू में दीपदान कर चढ़ाई चूनर : दो लाख श्रद्धालुओं ने किया दीपदान

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे