Jalaun: नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun: नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जालौन (उरई), अमृत विचार। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा में युवक का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटका मिलने से गांव में अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी देवेंद्र अहिरवार का 18 वर्षीय पुत्र साहिल अहिरवार घर से नाराज होकर निकल गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं पंहुचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शरू कर दी। लेकिन शुक्रवार की सुबह जब गांव के किसान खेत की ओर गए। 

जिन्होंने लापता युवक का शव खेत पर खड़े नीम के पेड़ से लटका हुआ देखा और सूचना उसके परिजनों व गांव के लोगों को दी। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही घर में बेटे की मौत की खबर सुनते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने खबर पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद से मां सर्वेश कुमारी और भाई अनिकेश सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जब सीएम से पूछा गया- अयोध्या में हम क्यों हारे?...मुख्यमंत्री क्यों बोले- 'पेट निकला है, लगता नहीं मेहनत करते हो' यहां पढ़ें...

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...