Jalaun: नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
जालौन (उरई), अमृत विचार। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा में युवक का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटका मिलने से गांव में अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी देवेंद्र अहिरवार का 18 वर्षीय पुत्र साहिल अहिरवार घर से नाराज होकर निकल गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं पंहुचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शरू कर दी। लेकिन शुक्रवार की सुबह जब गांव के किसान खेत की ओर गए।
जिन्होंने लापता युवक का शव खेत पर खड़े नीम के पेड़ से लटका हुआ देखा और सूचना उसके परिजनों व गांव के लोगों को दी। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही घर में बेटे की मौत की खबर सुनते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने खबर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद से मां सर्वेश कुमारी और भाई अनिकेश सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।