मुरादाबाद: होटल-रैन बसेरे फूल, रेलवे स्टेशन पर रात बिताने को मजबूर सैकड़ों अभ्यर्थी

मुरादाबाद: होटल-रैन बसेरे फूल, रेलवे स्टेशन पर रात बिताने को मजबूर सैकड़ों अभ्यर्थी

मुरादाबाद। पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर रात बिताने को मजबूर है। बावजूद इसके रैन बसेरा और कुछ होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। तीसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा में बैठने के लिए सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी शनिवार रात रेलवे जंक्शन पहुंचे।

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 26 केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्रो पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे समित अन्य सुरक्षा उपकरण लगाए गए है। 5 दिन तक चलने वाली परीक्षा प्रति दिन दो पालियों  में कराई जा रही है। दो दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हो चुकी है। 

cats

वहीं तीसरे दिन सुबह की पाली में बैठने के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी महानगर पहुंचे, जो बिना खाए पिए रेलवे स्टेशन पर रात बिताने को मजबूर हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए रैन बसेरा और कुछ निजी होटलों में व्यवस्था की गई है। 

cats

बातचीत के दौरान बताया की रैन बसेरा फुल है और होटलों में ठहरने के लिए वसूली की जा रही हैं। वहीं जीआरपी पुलिस अभ्यर्थियों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर आगे आई, टीम ने चाय बिस्कुट का वितरण किया है। जीआरपी टीम कहना है रात समय है यह सारे अभ्यर्थी भूखे पड़े हैं। इसलिए टीम ने खाने पीने की सामग्री को वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़