Kanpur: कड़ी निगरानी में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा; दूसरे दिन इतने हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा...

Kanpur: कड़ी निगरानी में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा; दूसरे दिन इतने हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा...

कानपुर, अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस की कड़ी निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। दूसरे दिन 26 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 51,600 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 25,800 पहली पाली और इतने ही परीक्षार्थी दूसरी पाली में शामिल किए जाने थे। सुबह की पाली में 18,804 परीक्षार्थी शामिल हुए और 6996 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 

वहीं दूसरी पाली में 6706 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि 19,090 लोग परीक्षा में शामिल हुए। दूसरे दिन भी परीक्षा के दौरान सेंटरों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक अभ्यर्थी की जांच की गई। ड्रोन के माध्यम से पुलिस ने सेंटर से 200 मीटर की दूरी तक अराजक तत्वों की निगरानी की।

परीक्षा केंद्र में जाने के लिए अभ्यर्थियों की तीन स्तर की जांच पुलिस, एलआईयू व बायोमेट्रिक जांच से गुजरना पड़ा। किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड नहीं था। आसपास के क्षेत्र में फोटो कॉपी व कैफे की दुकान बंद होने से परीक्षार्थियों को काफी दूर तक भटकना पड़ा।  

परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस ने उनका एडमिट कार्ड निकालवाया। वहीं आगरा से गोविंद नगर स्थित आर्यकन्या इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी पैर में फैक्चर होने के बावजूद परीक्षा में शामिल होने पहुंचा। जिस पर ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल प्रेमवीर सिंह व मनोज कुमार ने तलाशी के बाद उसे सहारा देकर परीक्षा हाल तक पहुंचाया। इस दौरान अधिकतर अभ्यर्थी बैग व मोबाइल लेकर पहुंचे थे ऐसे में उन्हें भटकना न पड़े, इसके लिए हर केंद्र के बाहर पुलिस की तरफ से व्यवस्था की गई थी, जहां अभ्यर्थियों ने अपना बैग व मोबाइल जमा कर टोकन लिए।

यह भी पढ़ें- Badaun: जमीन को लेकर दो भाइयों ने की थी चचेरे भाई के बेटे की हत्या; दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

 

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...