हर दूसरा युवक नोएडा में करना चाहता नौकरी: सेवायोजन विभाग ने शहर से बाहर नौकरी को लेकर युवाओं के बीच किया सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के युवाओं ने बाहर नौकरी करने की स्थिति में नोएडा को पहली पसंद बताया है। इसके बाद दूसरी वरीयता लखनऊ को दी। इस तथ्य का खुलासा सेवायोजन विभाग की ओर से किए गए सर्वे में हुआ है। विभाग ने बीते तीन माह में रोजगार मेलों के दौरान शहर से बाहर नौकरी करने को लेकर युवाओं के बीच सर्वे किया। इसमें चार हजार युवाओं ने अपनी राय प्रकट की। युवाओं ने शहर के बाहर दूसरी नौकरी के लिए अपनी पसंद लखनऊ को बताया गया है। खास बात यह है कि साक्षात्कार के दौरान बाहर की नौकरी करने वाले युवाओं में सबसे अधिक फ्रेशर युवा है। 

युवाओं की पसंद की नौकरी तलाशने में जुटे सेवायोजन विभाग के सर्वे में 52 फीसदी युवाओं ने माना कि अगर शहर के बाहर नौकरी करेंगे तो पहली पसंद नोएडा होगी। इसका कारण पूछने पर युवाओं ने वहां से शहर की आसान कनेक्टिविटी, एक्सपोजर मिलना और नौकरी के तमाम विकल्प उपलब्ध होना बताया। इस सर्वे में युवाओं ने दूसरा विकल्प लखनऊ को बताया। इसकी प्रमुख वजह शहर से काफी नजदीक होना कहा।

सर्वे में 16 फीसदी युवाओं ने कहीं भी गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब तक नौकरी करने की बात कही। 10 फीसदी युवाओं ने इस बारे में अपनी राय स्पष्ट नहीं की।  सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के सर्वे में युवाओं के रुख की जानकारी हुई है। अब इस ओर काम शुरू किया गया है। कोशिश है कि शहर के युवाओं को उनकी पसंद वाले बाहरी शहरों या राज्यों से  निजी कंपनियों को रोजगार मेले में लाया जाए।  

सरकारी नौकरी की तैयारी के कारण मंजूर नहीं बाहर जाना 

रोजगार मेलों में अधिकारियों ने युवाओं से साक्षात्कार के दौरान बाहर नौकरी करने से मना करने का कारण पूछा तो   सामने आया कि ऐसा करने वाले ज्यादातर वे युवा थे, जो पहली बार साक्षात्कार दे रहे थे। पता चला कि ये युवा सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे थे। ऐसी स्थिति में  उनका मानना था कि शहर के बाहर नौकरी करने जाने से  उनका सरकारी नौकरी पाने का लक्ष्य भटक सकता है। 

ये भी पढ़ें- सर्दी में लापरवाही से पड़ रहा अटैक, लकवा ग्रस्त हो रहे लोग: कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में हार्ट, अस्थमा से पीड़ित मरीज पहुंच रहे

संबंधित समाचार