मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैटरी संचालित वाहन सेवा की शुरुआत; 50 रुपये देकर यात्री ले सकेंगे सेवा का लाभ

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैटरी संचालित वाहन सेवा की शुरुआत; 50 रुपये देकर यात्री ले सकेंगे सेवा का लाभ

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर बैटरी संचालित वाहन और ट्रेन साइड वेडिंग सेवा की शुरुआत कर दी गई। जिसके बाद अब रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री 50 रुपये का शुल्क देकर बैटरी संचालित वाहन सेवा का लाभ ले सकेंगे।
 
बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रेट ऋचा शर्मा ने फीता काटकर बैटरी संचालित वाहन व ट्रेन साइट वेडिंग सेवा की शुरूआत की। इस दौरान डीआरएम राज कुमार सिंह ने कहा कि बैटरी संचालित वाहन सेवा शुरू होने से दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को स्टेशन से प्लेटफार्म पर आवागमन में आसानी मिलेगी। 

इसके अलावा यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने और प्लेटफार्म से स्टेशन के निकास द्वार तक एवं निकास द्वार से प्लेटफार्म तक जाने में इस सुविधा का लाभ मिलेगी। उन्होंने बताया कि यात्री 50 रुपये किराये पर यह सुविधा रेलवे स्टेशन पर ले सकता है। इसके लिए यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले मोबाइल नंबर 9639496800 पर कॉल करके बैटरी संचालित वाहन सेवा को बुक कर सकते हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन साइड वेडिंग सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों को गाड़ी में जरूरत के सामान जैसे की-चैन, मोबाइल चार्जर, इयरफोन, डाटा केवल, स्टेपलर, नेलकटर, ताले-चाबी, सेनेटाइजर, हैंड वाश, शैम्पू, सेनेटरी पैड, बेल्ट, डेंटल किट, पेपरसोप, मास्क, घड़ी सेलुलर टेप, टिशु पेपर, पैन, पेंसिल, टार्च, सॉफ्ट टॉयज समेत अनेक जरुरत के सामान प्राप्त हो सकेंगे। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी राकेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार, सीआईटी विजयंत शर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूंः किशोरी के पेट में हुआ दर्द, चिकित्सक के पास ले गए तो खिसक गई मां के पैरों तले जमीन...जानिए मामला