मुरादाबाद : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, एसटीएफ चौकन्ना
उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हुए एसपी यातायात
जनपद में 26 केंद्रों पर बैठेंगे लगभग 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी, 23 से शुरू होगी परीक्षा
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के लिए कड़े बंदोबस्त की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया जाएगा। 23 से शुरू हो रही लिखित परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों की निगरानी होगी। परीक्षा को लेकर लखनऊ में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी। पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित बैठक में शामिल होने के लिए यातायात एसपी सुभाष चंद्र गंगवार सोमवार को लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक के बाद ही जनपद के 26 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी यातायात ने बताया कि इस बार पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी रहेगी। 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए जिले में 26 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर करीब 11 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। बता दें कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 18 व 19 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में परीक्षा हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था। अब यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 तक सुनिश्चित की गई है। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
पहली बार सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती बोर्ड सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी कराएगा। साथ ही साॅल्वर गिरोह व पेपर लीक करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए एसटीएफ भी सक्रिय रहेगी। एसपी ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें वह शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निरस्त हुई थी परीक्षा
पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उन्होंने छह माह के भीतर दोबारा लिखित परीक्षा कराने के लिए कहा था। इस बार पांच दिनों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुएं में मिला अधिवक्ता का शव, हत्या का आरोप...मामले की जांच में जुटी पुलिस