Moradabad News : कब्र से 50 दिन बाद निकाला गया ड्राइवर का शव, पिता ने लगाया था हत्या का आरोप

एसडीएम द्वारा गठित टीम की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के पिता ने लड़की समेत पांच लोगों पर दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट

Moradabad News : कब्र से 50 दिन बाद निकाला गया ड्राइवर का शव, पिता ने लगाया था हत्या का आरोप

कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के जलालपुर खास में बुधवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ड्राइवर सरफराज का शव कब्र से निकाला गया। बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बुधवार को जिलाधिकारी और एसएसपी के आदेश के बाद एसडीएम बिलारी द्वारा गठित टीम जिसमें नायब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) पीयूष कुमार व थाना कुंदरकी से उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मृतक ड्राइवर सरफराज के शव को 50 दिनों के बाद कब्र से निकाल गया। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक सरफराज के पिता ने 7 नवंबर को गांव के ही राशिद, जीशान, बिलाल, बाबू व एक लड़की के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक के पिता आकिल का आरोप है कि इन लोगों ने प्रेम प्रसंग के चलते उसके पुत्र की हत्या कर दी थी और शव को फंदे पर लटका दिया था। जिससे परिवार के लोग और ग्रामवासियों को ऐसा लगे कि सरफराज ने आत्महत्या की है।‌ उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सच्चाई का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इस दौरान गांव के कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ लगी रही। जांच अधिकारी उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि युवक की मौत किस कारण हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 
फंदे पर लटका मिला था सरफराज का शव
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर खास निवासी मोहम्मद आकिल के 20 वर्षीय पुत्र सरफराज अपने घेर में संदिग्ध परिस्थितियों में  20 अक्टूबर को फंदे से लटका मिला था। जिसकी मौत हो चुकी थी। सरफराज पेशे ड्राइवर था। परिजनों के अनुसार वह पिकअप गाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा था और खाना खाने के बाद अपने घेर में सोने के लिए चला गया था। सुबह जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग उसे उठाने के लिए पहुंचे थे तो देखा कि उसके गले में कपड़े का फंदा था और वह छत से लटका हुआ था। उसके पैर भी जमीन पर टिक रहे थे। जब उसे फंदे से उतारा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। तब परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के उसको सुपुर्द ए खाक कर दिया था। मृतक 6 भाइयों में सबसे बड़ा था और अभी तक उसकी  शादी नहीं हुई थी।

पिता ने लगाया था हत्या का आरोप
घटना में नया मोड़ तब आया जब मृतक सरफराज के पिता आकिल ने थाना कुंदरकी में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। साथ ही सरफराज के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करने की गुहार जिलाधिकारी व एसएसपी से लगाई थी। जिसमें 7 नवंबर को पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। इसी मामले में बुधवार को पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: शर्मनाक...पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर लिखीं गालियां, ससुर ने भी बहू के साथ किया गंदा काम