बाराबंकी: बिना मास्क के घूम रहे लोग, संक्रमण फैलने का खतरा
बाराबंकी, अमृत विचार। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि हर किसी को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य किया गया है। इधर-उधर थूकने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी बाजार में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। न तो …
बाराबंकी, अमृत विचार। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि हर किसी को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य किया गया है। इधर-उधर थूकने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी बाजार में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
न तो प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं और न ही चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी या होमगार्ड। लोग खरीदारी करने के बाजार बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। जबकि नियमों का पालन कराने वाली पुलिस खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। एसपी आफिस में किस तरह पुलिसकर्मी बिना मास्क घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में खाकी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जब कानून का पालन कराने वाला खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है तो आम लोग भी पीछे नहीं हट रहे है।
कोविड-19 से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बिना मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। जबकि पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए हैं हर एक पुलिसकर्मी मास्क लगाकर बाहर निकले और डयूटी करे। पुलिस के साथ साथ आम जनता भी बिना मास्क लगाए दुकानों, बाजारों, टैंपों, बसों में यात्रा कर रहे हैं क्योंकि शासन प्रशासन द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही हो रही है। जिले में कोरोना के 180 मरीज मिलने के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे है।