Kanpur: रेलवे क्वार्टर कब्जा मुक्त कराने के लिए चला बुलडोजर; इतने करोड़ रुपये की जमीन कराई गई खाली...

Kanpur: रेलवे क्वार्टर कब्जा मुक्त कराने के लिए चला बुलडोजर; इतने करोड़ रुपये की जमीन कराई गई खाली...

कानपुर, अमृत विचार। ओल्ड इंडिया आप्टिक रेलवे कालोनी परिसर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में 24 क्वार्टरों में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला और परिसर की खाली जमीनों से अतिक्रमण हटवाया गया। निष्प्रयोज्य क्वार्टरों को खाली कराकर उन पर भी बुलडोजर चला। परिसर की खाली कराई गई जमीन की कीमत तीन करोड़ है। 

रेलवे कालोनी परिसर में पुलिस ने चिह्नित कब्जों से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर वंदना चौरसिया, आरपीएफ दरोगा हिमांशु शर्मा, बाबूपुरवा पुलिस, पीएसी बल मौजूद रहा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कालोनियों में अवैध कब्जों पर निरंतर बुलडोजर चलाओ अभियान चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दोबारा इधर आए तो थाने में बंद करा देंगे...ट्रक चालक को दरोगा ने दी धमकी, डीसीपी ट्रैफिक ने दिए जांच के आदेश