Shahjahanpur: शिक्षक संगठनों ने BSA से की मुलाकात; रखा पक्ष, बोले- पुवायां में चले निरीक्षण अभियान से बेसिक शिक्षकों की छवि की गई धूमिल

Shahjahanpur: शिक्षक संगठनों ने BSA से की मुलाकात; रखा पक्ष, बोले- पुवायां में चले निरीक्षण अभियान से बेसिक शिक्षकों की छवि की गई धूमिल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 19 जुलाई को पुवायां क्षेत्र में चलाए गए स्कूलों के निरीक्षण अभियान के माध्यम से बेसिक शिक्षकों और स्कूलों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष मुनीश कुमार मिश्रा ने बीएसए दिव्या गुप्ता को पत्र देकर अवगत कराया कि 19 जुलाई को बेसिक विद्यालयों के अधिकांश शिक्षक पेयजल योजनाओं की गतिविधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित थे, जिन्हें निरीक्षण में अनुपस्थित दिखाया गया है। 

पुवायां के शिक्षक तथा शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संचालित था। निरीक्षण के समय अनुराग दीक्षित, अब्दुल गफ्फार, रणवीर क्रांति येसुदास, देवेंद्र यादव, दीपक कुमार, प्रेमलता आदि को अनुपस्थित दिखाया गया है, जबकि वह प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। वस्तुस्थिति को बिना जाने शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाकर समाचार पत्र में झूठा समाचार प्रकाशित कर बेसिक शिक्षकों और विद्यालयों की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कृत कार्रवाई रोके जाने का आग्रह किया गया है।
  
इधर, शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बीएसए दिव्या गुप्ता से मिलकर डिजिटिलाइजेशन आदेश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव डाले जाने का विरोध किया। इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें डिजिटल कार्य कराये जाने पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को कराए गए निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों से बिना स्पष्टीकरण लिए कोई भी कार्रवाई किए जाने पर रोष जताया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि पुवायां के निरीक्षण अभियान में जिन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है, वह खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण में गए हुए थे। 
  
प्रतिनिधिमंडल में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मगरे लाल समेत विभिन्न संगठनों के राजकमल आर्य, राकेश वर्मा, अजय वर्मा, अमर सिंह, विनीत गंगवार, रत्नाकर दीक्षित, यदुवीर सिंह यादव, रवि वर्मा, विश्राम सिंह, सुनील मौर्या, भुवनेश गुप्ता, विक्रांत मिश्रा, अवनीश कुमार, रामपूत पाल, हरिशंकर कनौजिया, योगेश त्रिवेदी, मुकेश पाल, मुकेश पटेल, शहनवाज खां, अनंत बाजपेई, केके वर्मा आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Moradabad: अभद्र टिप्पणी मामला: छह अगस्त को कोर्ट में गवाही देंगी अभिनेत्री जयाप्रदा, पूर्व सांसद आजम खां को भी जारी हुआ समन