कानपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली...साथी भी गिरफ्तार, पश्चिम जोन में लूट की वारदात कर पुलिस की नाक में कर रखा था दम

कानपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई

कानपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली...साथी भी गिरफ्तार, पश्चिम जोन में लूट की वारदात कर पुलिस की नाक में कर रखा था दम

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी। जबकि उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरा मामला कल्याणपुर थानाक्षेत्र का है।

चेकिंग के दौरान रोकने पर झोंका फायर

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि शुक्रवार तड़के कल्याणपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बारासिरोही नहर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर बाइक में पीछे बैठे युवक ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली जा लगी, जबकि उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।

घायल हैलट अस्पताल में भर्ती

पुलिस की पूछताछ में गोली लगने वाले लुटेरे ने अपना नाम चौबेपुर ओम नगर निवासी अंशु गुप्ता उर्फ छोटे और उसके साथ पुराना शिवली रोड निवासी राहुल उर्फ करिया बताया है। पुलिस का कहना है कि घायल को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

चार दिन पहले पनकी में की थी लूट

शातिर लुटेरों ने पश्चिम जोन में ताबड़तोड़ लूट की वारदात कर पुलिस की नाक में दम कर रखा था। बीते चार दिन पहले शातिर लुटेरों ने पनकी में एक महिला से मोबाइल लूट लिया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद ही पुलिस ने शातिरों की तलाश शुरू की थी और शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़...चार गिरफ्तार, इस तरह से देते थे वारदात को अंजाम

 

 

ताजा समाचार

हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला