नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी रहा चैंपियन, जीते 13 स्वर्ण पदक

नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी रहा चैंपियन, जीते 13 स्वर्ण पदक

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई 41वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 15 रजत और 16 कांस्य पदक हासिल कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम को एडीजे रेलवे प्रकाश डी ने सम्मानित किया। 11 स्वर्ण, 15 रजत और 16 कांस्य पदक जीत कर पं. बंगाल उपविजेता बना। 7 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य पदक जीत कर पंजाब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आज चैंपियनशिप में बाजी मारी। बालक-बालिका के दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम दिन आयोजन समिति से ग्रैंडमास्टर जिम्मी आर जगतियानी, सेलिब्रिटी कोच ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल, तकनीकी चेयरमैन ग्रैंड मास्टर पीटर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान चेयरमैन प्रसार विंग, मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, निशा सिंह, रूप कमल नंदी, सुंदरम, निधि राज, निशा राज, पीयूष उपस्थित रहे। आज 41वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान फेडरेशन का चुनाव भी सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्व सम्मति से पवन सिंह चौहान को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।

यह भी पढ़ेः बायोमीट्रिक से अनुदानित मदरसों में होगी शिक्षक और छात्रों की हाजिरी

ताजा समाचार

UK Election Results 2024 : Nigel Farage 8वें प्रयास में पहली बार सांसद बने, उनकी पार्टी ने चार सीट जीतीं
हाथरस भगदड़ मामले में 90 बयान दर्ज किए गए :एसआईटी प्रमुख 
Kanpur: पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन पुल का प्रस्ताव सेतु निगम को भेजा; चकेरी क्रॉसिंग पर बनेगा पुल, कैंट बोर्ड को किया जाएगा शामिल
Team India Victory Parade : जय हिंद...वर्ल्ड चैंपियंस ने 'विक्ट्री परेड' के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुंबई पुलिस को दिया धन्यवाद
Kanpur: रोजगार संगम पोर्टल में नहीं दिख रही निजी संस्थानों की रुचि; पोर्टल में अब तक हो सके मात्र 20 फीसदी पंजीकरण
अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ, दोनों पैरोल पर जेल से आए बाहर