लखीमपुर-खीरी: 53 लीटर भरवाया डीजल, रुपये दिए बिना भाग निकला एसयूवी चालक...घटना CCTV में कैद

लखीमपुर-खीरी: 53 लीटर भरवाया डीजल, रुपये दिए बिना भाग निकला एसयूवी चालक...घटना CCTV में कैद

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर एलआरपी चौराहा के निकट स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंची एसयूवी चालक ने पहले 53 लीटर डीजल डलवाया। सेल्समैन कार की टंकी का ढक्कन बंद कर पाता। इससे पहले ही चालक एसयूवी लेकर भाग निकला। कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। 

रिलायंस पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की तड़के करीब 05:30 बजे एक एसयूवी कार आई। कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। कार चालक ने सेल्समैन से 53 लीटर डीजल भरवाया। सेल्समैन डीजल डालने के बाद कार की टंकी का ढक्कन बंद कर रहा था। इसी बीच चालक ने तेज रफ्तार कार भगा दी और भाग निकला। घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 

कर्मचारियों ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचित किया और कार की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फुटेज लेकर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़े सैकड़ों ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी