श्रावस्ती में तेज बारिश के बीच लोगों का हाल जानने पहुंचे डीएम, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश  

श्रावस्ती में तेज बारिश के बीच लोगों का हाल जानने पहुंचे डीएम, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश  

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश शुक्रवार को भी जारी है। तेज बारिश में शहर में जलभराव की स्थिति देखने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी खुद बाहर निकल पड़े। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद भिनगा के अंतर्गत खैरी मोड़, नई बाजार का भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह जल भराव दिखाई पड़ने पर अधिशासी अधिकारी अनीता शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए। 

धान की रोपाई में लगे किसान 
पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। धान रोपाई के लिए खेतों में पर्याप्त पानी मिल जाने के कारण किसान धान रोपाई के लिए लग गए हैं। इससे पहले बारिश न होने के चलते कहीं-कहीं किसान पंपिंग सेट के जरिए धान के बीज को बोकर इसकी नर्सरी तैयार कर चुके हैं। अब तेज बारिश से खेतों को पर्याप्त पानी मिलने के कारण किसान धान की रोपाई करने में जुट गए हैं।  

ये भी पढ़ें -Kanpur: बारिश से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, प्रशासन ने तेज की तैयारियां, 54 गांवों की होगी किलेबंदी, बनेंगी 35 बाढ़ चौकियां