हल्द्वानी: रेलिंग तोड़कर गधेरे में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

हल्द्वानी: रेलिंग तोड़कर गधेरे में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

हल्द्वानी, अमृत विचार। रानीबाग शीतला माता मंदिर के पास एक कार पुलिया की रेलिंग तोड़कर गधेरे में गिर गई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया। 

रानीबाग काठगोदाम निवासी फैसल पुत्र हसीन अहमद शनिवार की दोपहर घर से किसी काम के लिए निकले थे। फैसल के मुताबिक वह शीतला देवी मंदिर द्वार स्थित गधेरे की पुलिया पर पहुंचे थे कि तभी कार का पहिया पुलिया के कच्चे हिस्से में चला गया। कच्चा हिस्सा दरकने से कार रेलिंग तोड़ते हुई कई फीट नीचे गधेरे में गिर गई।

आनन-फानन में स्थानीय लोग मदद को आए और कार सवार को बाहर निकाला। हादसे में कार चालक बाल-बाल बचा, लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है।  इधर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय शाह का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी पुलिया के किनारों पर रस्सी बांध कर चले जाते हैं। कुछ दिन पहले यहां मोटर साइकिल सवार भी गिरकर घायल हो गए थे। उन्होंने विभाग से पुलिया के किनारे रेलिंग लगाने की मांग की है।