लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीखी प्रतिक्रिया, कहा-राहुल गांधी हिन्दूओं से मांगे माफी

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को करोड़ों हिन्दूओं से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
दरअसल, लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आपको हिन्दू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा,नफरत और असत्य की बात करते हैं। इसी बात पर सीएम योगी ने कहा है कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं!
उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने लोकसभा में भाजपा पर हमला बोला, कहा- हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं