आंधी पानी से रात भर गुल रही बिजली, अंधेरे में रही 50 हजार की आबादी 

आंधी पानी से रात भर गुल रही बिजली, अंधेरे में रही 50 हजार की आबादी 

गोंडा, अमृत विचार। मौसम के बदले मिजाज के बाद हुई बरसात और तेज हवा के चलते धानेपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली रात भर गुल रही। बिजली न मिलने से करीब 50 हजार की आबादी को अंधेरे में रात बितानी पड़ी। इस दौरान लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। 

देर शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवा चली तो धानेपुर विद्युत उपकेंद्र में रात 8 बजे 33 केवीए लाइन फेल हो गयी। कर्मचारियों ने बरसात के बीच लाइन फॉल्ट तलाशने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस खराबी के चलते रात भर पूरे इलाके की बिजली गुल रही और करीब 50 हजार की आबादी को अंधेरे में रात बितानी पड़ी। सुबह बिजली कर्मियों ने फिर से खामियों को ठीक करने का काम प्रारंभ किया। दोपहर करीब दो बजे मेन लाइन को दुरुस्त किया जा सका। इसके बाद जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान नगर पंचायत धानेपुर, अलावल देवरिया, धानेपुर व बाबागंज फीडर बंद रहे।

ये भी पढ़ें -करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, तार सही करते समय हुआ हादसा