पुणे के लोनावला में दर्दनाक हादसा, भुशी डैम में डूबने से तीन लोगों की मौत...दो बच्चे लापता

पुणे के लोनावला में दर्दनाक हादसा, भुशी डैम में डूबने से तीन लोगों की मौत...दो बच्चे लापता

पुणे। पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला और दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र चार और नौ साल के बीच है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुणे (देहात) के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर साढे 12 बजे हुई, जब एक परिवार इस स्थान पर पिकनिक मनाने आया था।

देशमुख ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय के पास डूब गए।’’ पुलिस ने बताया कि शाइस्ता अंसारी (36), अमीना अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि अदनान अंसारी (4) और मारिया सैयद (9) लापता हैं।

लोनावला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया,‘‘ ‘‘हदपसर इलाके के अंसारी परिवार के लोग पिकनिक मनाने के लिए भुशी बांध गए थे। वे बांध के पास झरना देखने गए थे लेकिन इलाके में भारी बारिश के कारण पानी का बहाव बढ़ गया और वे तेज बहाव में बह गए। तलाश अभियान फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार सुबह अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा।’

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर महिला को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

 

ताजा समाचार

Auraiya: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, बोले- नेता विपक्ष ने धर्म विशेष को बनाया टारगेट, भावनाएं हुईं आहत
गोंडा : ग्रामीणों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान करायें अधिकारी - डीएम
हाथरस सत्संग हादसा: बाबा का कोई बयान नहीं आया सामने, पुलिस कर रही तलाश-सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट  
रुद्रपुर: रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा गिरफ्तार, मांगी थी 70 हजार की रिश्वत
किच्छा: पूर्व पालिकाध्यक्ष की जेठानी की मौत के मामले में आया नया मोड़
Chitrakoot: महिला बैंककर्मी को घर बुलाकर किया था दुराचार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी की जमानत खारिज