Kanpur News: एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने पर डॉक्टर समेत तीन पर FIR, बच्ची की बिगड़ी थी हालत, जानें- पूरा मामला

कानपुर में एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने पर डॉक्टर समेत तीन पर रिपोर्ट

Kanpur News: एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने पर डॉक्टर समेत तीन पर FIR, बच्ची की बिगड़ी थी हालत, जानें- पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में स्थित रामादेवी चौराहे पर स्थित सूर्या नर्सिंग होम में छह माह की बच्ची को एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है।

सफीपुर निवासी साक्षी गुप्ता बुधवार को अपनी छह माह की बच्ची को रूटीन का इंजेक्शन लगवाने के लिए सूर्या नर्सिंग होम गई थीं। जहां पर कर्मचारी जीतू पाल ने बच्ची को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया था। जिससे बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी कर्मी जीतू को थाने ले आई थी। जिसके बाद उससे पूछताछ की थी।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी कर्मचारी जीतू पाल, डॉ सविता साहू समेत अन्य अस्पताल स्टॉफ पर लापरवाही से काम करने, धमकाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: फीस वापसी पर निजी स्कूल कर रहे मनमानी, शिक्षा विभाग का आदेश, जांच के लिए खोलें कार्यालय