अयोध्या : 48 घंटे में कार्रवाई वापस न हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

कृषि विवि मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद ने की घोषणा

अयोध्या : 48 घंटे में कार्रवाई वापस न हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

अयोध्या, अमृत विचार : आचार्य नरेंदेदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में एमएससी के छात्र यशपाल की आत्महत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन में शामिल आठ छत्रों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ा तेवर अख्तियार किया है।

विद्यार्थी परिषद ने विश्विद्यालय प्रशासन से 48 घंटे में छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की वापस लेने की मांग की है, ऐसा न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन को आत्महत्या के लिए मजबूर छात्र के परिवार को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहिए था लेकिन प्रशासन ने आठ छात्रों पर ही कार्रवाई कर दी।

विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ नाइंसाफी और तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता ने कहा कि न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रान्त एग्रीविजन संयोजक ऋषभ मिश्र, विभाग संयोजक शशांक विद्यार्थी, नवीन दुबे, अंशुमान सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर पॉल्यूशन की रिपोर्ट जारी, वायू प्रदूषण से हर साल 5 लाख लोगों की जाती है जान