बरेली: बारिश में शहर का हाल देखने निकले DM, जलभराव के कारण जानने के बाद अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने का दिया निर्देश

बरेली: बारिश में शहर का हाल देखने निकले DM, जलभराव के कारण जानने के बाद अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने का दिया निर्देश

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार रात शुरू हुई बारिश से जलभराव के हालात का जायजा लेने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और नगर निगम की टीम के साथ शहर में अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। जलभराव के कारण जानने के बाद अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने का निर्देश दिया।

बारिश के बीच डीएम और नगर आयुक्त ने बुधवार सुबह सुभाषनगर और मढ़ीनाथ में जलभराव की स्थिति देखी और उसका कारण भी पूछा। मढ़ीनाथ में मंदिर के आसपास जलभराव मिलने पर डीएम ने नाले और नालियों को साफ कराने का आदेश दिया। नालों पर डाले गए स्लैब हटवाने और सड़क को ऊंचा कराने को भी कहा ताकि पानी का प्रवाह न रुके। डीएम ने चोक नाले-नालियों को जल्द साफ कराकर उनका ढलान दुरुस्त करने को कहा। सुभाषनगर पुलिया के नीचे जलभराव देखकर रेलवे के अधिकारियों के समन्वय से समस्या का समाधान कराने को कहा।

जिले के सभी एसडीएम-तहसीलदारों को किया अलर्ट
डीएम ने बारिश के मद्देनजर सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। कहा है कि लगातार बारिश से पेड़ गिरने से सड़क जाम होने या भारी जलभराव की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जाए। कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। कांवड़ यात्रा के रूट पर जलभराव हो तो इस समस्या को तत्काल दूर किया जाए। बारिश में घरों-पशुओं को कोई नुकसान हो तो तत्काल राहत पहुंचाई जाए।

ये भी पढे़ं- बरेली गोलीकांड के आरोपी राजीव राणा का भाई संजय ने किया आत्मसमर्पण

 

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती