Unnao News: आसमान पर पहुंचे हरी सब्जियों के दाम, आम आदमी की थाली से हुई गायब

गर्मी अधिक होने के कारण झुलसी सब्जियां

Unnao News: आसमान पर पहुंचे हरी सब्जियों के दाम, आम आदमी की थाली से हुई गायब

उन्नाव, अमृत विचार। गर्मी के दिनों में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस साल पारा भी हाई रहा। जिस कारण किसानों की फसल समय से पहले झुलस गई और सब्जी की पैदावार कम हो गई। वहीं बाहर से आने वाली सब्जी ढुलाई के कारण महंगी बेची जा रही है। इस समय हरी धनिया, अदरक, मिर्चा के अलावा हरी सब्यिों के दाम बढ़ने के कारण दाम सुनकर लोगों को करंट सा लग रहा है।

 भीषण गर्मी पड़ने के कारण कारण सब्जियों की पैदावार कम हुई है। वहीं कुछ किसान ने कोल्ड स्टोरेज में सब्जियों को रख दिया है। जिस कारणसब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं आलू भी महंगे दामों में बिक रहा है। जिससे आम आदमी की थाली का बजट बिगड़ता जा रहा है। वहीं हरी सब्जियों को देखा जाये तो धनिया एक ऐसी सब्जी है। जो हर सब्जी में डाली जाती है लेकिन धनिया का भाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

सौ रूपये किलो बिकने वाली धनिया वर्तमान समय में तीन सौ रूपये किलो बाजारों में बिक रहा है। जिससे अधिकांश लोग धनिया की ओर देख तक नहीं रहे हैं। इस समय बाजार में हरी सब्जियों में लौकी, तरोई, कद्दू, भिंडी, घुइंया, कटहल, धनिया, हरी मिर्च, टिंडा, शिमला मिर्च आदि बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन सभी के भाव बढ़े हुये हैं।

वहीं सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अधिक गर्मी पड़ने के कारण सब्जी की पैदावार कम हुई। बाहर से आने वाली सब्जी डीजल महंगा होने के कारण उसके भाव आसमान छूू रहे हैं। वहीं कुछ किसानों की सब्जी की फसल समय से पहले झुलस गई। जिस कारण सब्जी के दाम बढ़े हुये हैं।

दाल के भी भाव बढ़े

हरी सब्जी, टमाटर के बाद अब अरहर की दाल के भी भाव बढ़ रहे हैं। इस समय अरहर की दाल डेढ़ सौ रूपये किलो के ऊपर बिक रही है। जिससे लोगों की थाली से दालें भी गायब हो रही है।

यह है सब्जियों के भाव

टमाटर 50
हरी मिर्च 100
अदरक 200
परवल 120
शिमला मिर्च 120
धनिया 300
लौकी 40
कद्दू 40
कटहल 40
टिंडा 140

ये भी पढ़ें- Unnao: मवेशी नहीं अब खनन माफियाओं से खेत बचाने को रतजगा कर रहे किसान...रातोंरात खेतों को खोद रहे माफिया