Kanpur: कर निर्धारण में गड़बड़ी, निरीक्षक के निलंबन की संस्तुति...फ्लैट ज्यादा पर आधे से भी नहीं वसूल रहे थे गृहकर

अपर नगर आयुक्त कि जांच में राजस्व निरीक्षक और अधीक्षक मिले दोषी

Kanpur: कर निर्धारण में गड़बड़ी, निरीक्षक के निलंबन की संस्तुति...फ्लैट ज्यादा पर आधे से भी नहीं वसूल रहे थे गृहकर

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम गृहकर से इनकम बढ़ाने में लगा है, लेकिन विभाग के राजस्व निरीक्षक ही चूना लगा रहे हैं। बड़ी संख्या में फ्लैट के कर निर्धारण न करने के मामले में नगर आयुक्त राजस्व निरीक्षक अवधेश वर्मा के तत्काल निलंबन के लिए शासन को लिखा है। जबकि कर अधीक्षक प्रीतम वर्मा के खिलाफ अनुशासत्माक कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त ने शासन को लिखा है। 

शहर में स्थित बड़ी हाउसिंग सोसाइटी रतन आर्बिट, कान्हाश्याम रेजिडेंसी, डिविनिटी होम्स और गुलमोहर में कुल 1985 फ्लैट हैं, सभी से हाउस टैक्स वसूलने के आदेश थे। लेकिन राजस्व निरीक्षक ने लापरवाही बरतते हुए सिर्फ 1020 फ्लैट का ही कर निर्धारण किया।

इससे नगर निगम को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हुई है। शिकायत पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त संतोष यादव से मामले में जांच कराई। जिसमें राजस्व निरीक्षक और कर अधीक्षक की लापरवाही सामने आई। अपर नगर आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर दोनों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए।