कानपुर में ABVP के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प...धक्का-मुक्की, NTA का फूंका पुतला, जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाने से रोकने पर हुए आक्रोशित

कानपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

कानपुर में ABVP के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प...धक्का-मुक्की, NTA का फूंका पुतला, जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाने से रोकने पर हुए आक्रोशित

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बड़ा चौराहा पर नेशनल टेस्ट एजेंसी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी कर सरकारी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारी पुलिस बल मौजूद रहा। काफी देर हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ABVP1

पुलिस ने रोका- आक्रोशित हुए कार्यकर्ता करने लगे हंगामा

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बड़ा चौराहे पर पुतला जलाने के बाद वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने ज्ञापन देने से रोका। इस पर आक्रोशित होकर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। जिसमें पुलिस से झड़प हो गई। हंगामा बढ़ता देख कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन बाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। 

ABVP1 Worker

प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद

प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय सिंह, अजय दुबे, वैभव, सुधांशु, आशुतोष तिवारी, माधव राजपूत, अमित शुक्ला, जीशान, फैजान, प्रांजुल व सानुज तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर...एक की मौत, तीन की हालत गंभीर, हरियाणा के नंबर पर वाहन रजिस्टर्ड