रुद्रपुर: सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर भर दिए सात लाख रुपये

रुद्रपुर: सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर भर दिए सात लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना आईटीआई की रहने वाली महिला ने सूदखोर पर चेक में हेराफेरी कर लाखों रुपये भरने और फर्जी मुकदमा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना आईटीआई निवासी कुंती देवी ने बताया कि वह ठेली लगाकर परिवार का गुजर बसर करती है। डेढ़ साल पहले उसने एक सूदखोर से 25 हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। इसके बाद उसने ब्याज सहित मूल राशि को भी वापस कर दिया था। आरोप था कि सूदखोर ने पैसा देते वक्त उससे ब्लैंक चेक लिया था और भुगतान करने के बाद पता चला कि सूदखोर ने चेक में हेराफेरी कर सात लाख रुपये भर दिए।

आरोपी ने न्यायालय में धनराशि भुगतान का मुकदमा भी डाल दिया। जिस कारण वह मानसिक अवसाद से जूझ रही है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर एसएसपी ने प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ताजा समाचार

Sambhal News : शिक्षिका ने फंदे पर लटक आत्महत्या क्यों की? मौत की पहेली सुलझाने में जुटी पुलिस
बिजनौर : पुलिया टूटने से आवागमन अवरुद्ध, हादसे का खतरा बढ़ा
मायावती ने दिया बड़ा बयान, "बाबा समेत अन्य दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई... सरकार को राजनैतिक स्वार्थ में नहीं पड़ना चाहिए ढीला"
हाथरस हादसा: भोले बाबा ने दिया बयान, कहा-घटना के बाद से व्यथित हूं.. उपद्रवी बख्शे नहीं जायेंगे 
मुरादाबाद : जिला अस्पताल में आगजनी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं
रामपुर : इमामबाड़ा खासबाग में सजे हैं सोने-चांदी और तांबे के 1200 अलम, दिलाती है इमाम हुसैन के रोजे की याद