Banda: पैलानी केन पुल से हल्के वाहनों के गुजरने को मिली हरी झंडी...तीन टन से अधिक भार वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे

पैलानी केन पुल से हल्के वाहनों के गुजरने को मिली हरी झंडी

Banda: पैलानी केन पुल से हल्के वाहनों के गुजरने को मिली हरी झंडी...तीन टन से अधिक भार वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे

बांदा, अमृत विचार। पैलानी पुल मरम्मत के बाद लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता की संस्तुति के बाद जिलाधिकारी ने हल्के वाहनों के पुल से गुजरने को हरी झंडी दे दी। जबकि तीन टन से अधिक भार वाहन वाहन अभी पुल के बजाए वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे। 

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया है कि जनपद के सुमेरपुर मार्ग में स्थित केन नदी पर दीर्घ सेतु (पैलानी सेतु) के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन 18 जून तक प्रतिबन्धित किया गया था। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2 ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत करा दी गई है। 

पुल से तीन टन से कम हल्के वाहनों के आवागमन के लिये पुल खोला जा सकता है। अधिशासी अभियंता की संस्तुति पर पैलानी स्थित केन नदी पर बने पुल से हल्के वाहनों के आवागमन की स्वीकृति दी जाती है। जबकि तीन टन से अधिक भार वाले वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: जल्दी अमीर बनने के लालच में बन बैठे अपराधी...कैब चालक की गला रेतकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार