Banda: भीषण सड़क हादसे में शिक्षक की पत्नी और बेटे समेत हुई मौत, बाल-बाल बची बेटी, तीन मौतों से परिवार में पसरा मातम

Banda: भीषण सड़क हादसे में शिक्षक की पत्नी और बेटे समेत हुई मौत, बाल-बाल बची बेटी, तीन मौतों से परिवार में पसरा मातम

बांदा, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ से कार द्वारा गृहनगर लौट रहे शिक्षक की सड़क दुघर्टना में पत्नी व बेटे के साथ मौत हो गई। शिक्षक की कार में सरिया से ओवरलोड लदा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया था। जबकि दंपती के साथ आ रही उनकी पांच वर्षीय बेटी बाल–बाल बच सकी है। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

अतर्रा के शास्त्री नगर निवासी कुलदीप द्विवेदी (38) पुत्र राम प्रताप द्विवेदी छत्तीसगढ़ प्रांत में नवोदय विद्यालय पर शिक्षक थे। वे शनिवार को अपनी कार से पत्नी रुचि (35) बेटे गोपाल (10) व 5 वर्षीय बेटी के साथ अतर्रा लौट रहे थे। जैसे ही कार सतना मध्य प्रदेश के पथरहटा टोल प्लाजा के पास पहुंचीं तभी अचानक एक सरियों से ओवरलोड भरा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में पलट कर कार के ऊपर गिर पड़ा जिससे कार सवार दंपती दब गए। 

सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने क्रेन बुलाकर ट्रक हटवाया तब तक शिक्षक कुलदीप, पत्नी रुचि व बेटे गोपाल की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं दंपति की पांच वर्षीय बेटी बाल–बाल बच गई है। जिसे इलाज के लिए सतना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम होने के उपरांत जैसे ही तीनों शव घर आए तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले एवं नगर में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कोरोना काल में बंद ट्रेनें जल्द होंगी चालू; पनकीधाम स्टेशन पर कई ट्रेनों को मिल सकता ठहराव