Kanpur Crime: तीन दिन बीते...महिला की हत्या का नहीं हो सका खुलासा, आज होगा पोस्टमार्टम, संदिग्धों की तलाश शुरू
कानपुर में महिला का शव फेंकने वाले संदिग्धों की तलाश शुरू
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में कांशीराम अस्पताल के परिसर में मिले महिला के शव की तीन दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब पुलिस बीटीएस की मदद से वारदात के समय वहां एक्टिव रहे संदिग्ध नंबरों को तलाश में जुट गई है। वहीं, तीन दिन बीत जाने के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आज महिला के शव का पोस्टमार्टम होगा।
15 जून की सुबह कांशीराम अस्पताल में निर्माणधीन एमआरआई बिल्डिंग के पास झाड़ी में महिला का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने अस्पताल के अलावा रामादेवी चौराहे से लेकर पीएसी मोड़ तक के सीसीटीवी फुटेज देख डाले लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। अस्पताल के आसपास के इलाकों में पूछताछ में भी कुछ नहीं निकला।
तीन दिन बाद भी महिला की पहचान न होने के बाद अब पुलिस बीटीएस यानि बेस्ड ट्रांसीवर स्टेशन की मदद से अस्पताल में घटना वाले दिन के मोबाइल नंबरों को चेक कर रही है। जिससे संदिग्ध नंबरों की जांच कर आरोपियों को पकड़ने में मदद मिल सके। प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि टीमें महिला की पहचान और आरोपियों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकी हमले में घायल Kanpur के युवक ने मांगी मदद...वीडियो जारी किया