Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकी हमले में घायल Kanpur के युवक ने मांगी मदद...वीडियो जारी किया

आतंकी हमले में घायल शहर के युवक ने मांगी मदद

Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकी हमले में घायल Kanpur के युवक ने मांगी मदद...वीडियो जारी किया

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू के रियासी में 10 जून को हुए आतंकवादी हमले में घायल शहर के सीसामऊ टूटी रेलवे लाइन निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने वीडियो वायरल कर सरकार से मदद मांगी है। वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार अखबार नहीं करता है। 

पीड़ित ने वीडियो जारी कर बताया कि वह जिस अस्पताल में भर्ती है वहां के डॉक्टरों ने आंख दिखाने के लिये किसी अन्य अस्पताल में जाने को कहा है। वहां के डॉक्टरों ने कह दिया है कि जितना इलाज कर सकते थे उतना किया। अब आंख ठीक कराने के लिये उसे किसी और अस्पताल में जाना होगा। पीड़ित ने सरकार से मांग की है कि उसके पास पैसा नहीं है। वह ही अकेला घर का कमाने वाला है।

सरकार उसे बेहतर इलाज के लिये मदद मुहैया कराए। घायल के मुहल्ले के रहने वाली ज्योति श्रीवास्तव ने बताया मामले की जानकारी शहर के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। उनसे मदद का आश्वासन भी मिला है। दस जून को शिवखोड़ी से लौटते समय रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थ यात्रियों की बस पर फायरिंग कर दी थी। इसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

कानपुर का दिनेश भी घायल हुआ था। वह कटरा स्थित अस्पताल में भर्ती है। हमले में उसकी आंख, पैर, सिर में चोटें आईं हैं। जवाहर नगर निवासी दिनेश ठेला लगाकर परिवार पालता था। उसके घायल होने के बाद से परिवार की कमाई बंद है। बीते दिनों महापौर प्रमिला पांडेय ने उसके घर पहुंचकर मदद का भरोसा दिया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: केडीए के खाली फ्लैट हो रहे खंडहर, नहीं मिल रहे खरीदार...कीमतें फ्रीज रखीं फिर भी तीन साल में इतने भी नहीं बिके