जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिया शिक्षा का मंत्र, कहा-संतोष का भाव उज्जवल भविष्य के लिए खतरा
गोंडा, अमृत विचार। जिले के प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में सोमवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल डॉ. मनोज सिन्हा रहे। उन्होने छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि संतोष का भाव उज्जवल भविष्य में बड़ा अवरोध है। इसे मन से निकालकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होने कहा कि अतीत से बंधने की आवश्यकता नहीं, उससे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। आधुनिक भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए महाविद्यालयों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना होगा क्योंकि सांइस और संस्कार का मिला जुला स्वरूप ही भारत को विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ा सकता है।
पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह की स्मृति में आयोजित इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह का शुभारंभ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने पूर्व सांसद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी यादों को साझा किया। उपराज्यपाल ने कहा कि स्व. सत्यदेव सिंह मौलिक विचारक थे और जन कल्याण के लिये समर्पित थे। राष्ट्र की समृद्धि में समान भागीदारी व शिक्षा जगत में नई क्रांति के लिए उन्होंने जीवन भर कार्य किया। आधुनिक भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए महाविद्यालयों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना होगा। उपराज्यपाल ने महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष व जिलाधिकारी नेहा शर्मा, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत महाविद्यालय के समस्त अध्यापक व प्रबंध समिति के सदस्य, अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Lucknow News : किशोरी की गला घोंट हत्या कर इंदिरानहर किनारे फेंका शव, रात से थी लापता