Kanpur: 3.16 अरब की जमीन KDA के नाम हुई दर्ज, पनकी के गंगागंज, शाहपुर, मोहसिनपुर समेत इन जगहाें पर हुई कार्रवाई

Kanpur: 3.16 अरब की जमीन KDA के नाम हुई दर्ज, पनकी के गंगागंज, शाहपुर, मोहसिनपुर समेत इन जगहाें पर हुई कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। केडीए ने बुधवार को पनकी गंगागंज, शाहपुर, मोहसिनपुर, सिंहपुर कछार में बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण स्वामित्व की लगभग 8.7342 हेक्टेयर भूमि पर फर्जी तरीके से दर्ज निजी काश्तकारों के नाम खारिज कर दिये और केडीए के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा दिया। 

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश में अवैध तरीके से वर्तमान खतौनी में निजी काश्तकारों का नाम दर्ज होने का प्रकरण सामने आया था। जिसपर विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक (जोन-2) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने जांच की थी। जिसमें पाया गया कि 40 स्थानों पर आराजी संख्या पर अवैध तरीके से लोगों का कब्जा था या नाम दर्ज था। 

केडीए अधिकारियों के अनुसार कुल रकबा 8.7342 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 3 अरब 16 करोड़ 39 लाख 70 हजार रुपये है, को केडीए के अधिकार में लिया गया। केडीए के स्वामित्व वाली भूमि में फर्जी तरीके से निजी काश्तकार और सोसाइटी के नाम को खारिज कर दिया गया।

केडीए का नाम खतौनी में दर्ज करने की प्रक्रिया के क्रम में प्राधिकरण अधिवक्ता को नामित करते हुये निर्देशित किया गया है कि तत्काल ऑनलाइन वाद दर्ज कर प्रभावी पैरवी करें। भूमि बैंक की एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि प्राधिकरण स्वामित्व की अन्य आराजियों की भी नियमानुसार जांच करायी जा रही है, ताकि फर्जी एंट्री को खत्म करते हुए केडीए के भूमि बैंक में बढ़ोतरी की जा सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur IIT में बनेगा नया छात्रावास, जगह तय: बिजली की खपत होगी कम, WiFi व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं शामिल

ताजा समाचार

PAK vs SA: केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज बाहर, जानिए क्यों? 
लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची पुलिस, कार्यकर्ता के मौत की जांच शुरू
कानपुर में रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन हो जाएंगे खत्म: इनके बीच एक ही स्टेशन पर सहमति, यहां से यहां तक बनेगा एलिवेटेड ट्रैक
कानपुर में नाबालिग समेत छह वाहन चोर गिरफ्तार: रेकी करने के बाद करता इशारा...पलक झपकते ही साथी उड़ा देता बाइक
Bareilly: मंदिर में 40 साल से रह रहा था वाजिद, लोग बोले- पवित्र जगह पर खाता मांस और पीता शराब
गजराज बोले मेरी भी है मेयर पद के लिए दावेदारी, 37 साल से हूं पार्टी का कार्यकर्ता