बरेली: 10 हजार की रिश्वत लेते बंजरिया चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई 

बरेली: 10 हजार की रिश्वत लेते बंजरिया चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई 

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। थाना शीशगढ़ की बंजरिया चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने चौकी में ही 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज ने मारपीट और जान से मारने की धमकी के मुकदमे को खत्म करने के लिए आरोपी के भाई से रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ थाना भोजीपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शीशगढ़ के लालू नगला गांव निवासी हामिद अली ने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की कि उनके भाई के खिलाफ गांव के कादिर अली ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का शिकायती पत्र बंजरिया चौकी में दिया गया था। बंजरिया चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र के निस्तारण के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। चौकी इंचार्ज को पैसे न देने पर थाना शीशगढ़ 12 जून को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इस मुकदमे के निस्तारण के लिए चौकी इंचार्ज 10 हजार रुपये मांग रहे थे।

चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने हामिद को शनिवार को चौकी में पैसे देने के लिए बुलाया था। दोपहर को 1:33 बजे हामिद चौकी पहुंचे। हामिद ने चौकी इंचार्ज को जैसे ही 10 हजार रुपये दिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने चौकी इंचार्ज को भोजीपुरा थाने में ले जाकर पूछताछ की। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह हरियाणा के पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ला डिघौट के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

एक साल पहले तत्कालीन चौकी प्रभारी हुए थे निलंबित
एक साल पहले चौकी क्षेत्र की मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी बंजरिया, इंस्पेक्टर शीशगढ़ और इंस्पेक्टर क्राइम पर आरोपियों के नाम निकालने के लिए एक लाख रुपये लेने के आरोप लगे थे। इस मामले में एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया था।

चौकी इंचार्ज को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में भोजीपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूरे मामले की विवेचना एंटी करप्शन की टीम करेगी।-यशपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एंटी करप्शन

यह भी पढ़ें-  बरेली: SSP घुले सुशील चंद्रभान की बड़ी कार्रवाई, 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड...इस मामले में गिरी गाज

 

 

ताजा समाचार