बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बरेली, अमृत विचार: कोतवाली थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।

अक्षर विहार पार्क स्थिति बैंक में बुधवार सुबह दस्तावेजों में आग लगने से बैंक कर्मियों के साथ ग्राहक भी इधर-उधर भागने लगे। हालांकि बैंक के अन्य उपकरणों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

कार में लगी आग
वहीं ट्यूलिप ग्रेस सोसायटी में बेसमेंट में खड़ी कार आग लगने से जल गई। आग की लपटें तेज होने से लोग डर गए। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें- नए साफ्टवेयर से टैक्स जमा करना आसान, बकाया पर चक्रवृद्धि ब्याज की व्यवस्था समाप्त: उमेश गौतम