Jammu Kashmir Terrorist Attack: घायल बेटे से बात कर मां के छलके आंसू...रियासी में हुए आतंकवादी हमले में घायल है Kanpur का युवक
महापौर प्रमिला पांडेय पहुंची घायल युवक के घर
कानपुर, अमृत विचार। रविवार को जम्मू के रियासी में हुए आतंकवादी हमले में घायल जवाहर नगर के युवक की घर पर मौजूद बूढ़ी मां और भाई से बात हुई। बात करके मां के आंखों में आंसू आ गए। देर शाम महापौर प्रमिला पांडेय घर पहुंची और ढांढस बंधाया।
जवाहर नगर शांति निकेतन टूटी रेलवे लाइन निवासी दिनेश कुमार गुप्ता 4 जून को बहन-बहनोई व उनके बच्चों संग वैष्णों देवी के दर्शन को गया था। रविवार को वह शिवखोड़ी के दर्शन कर बस से वापस लौट रहा था। इसी दौरान रियासी में आतंकवादियों ने बस पर गोली बार कर दी थी। जिसमें दिनेश घायल है। जम्मू के जिस अस्पताल में दिनेश भर्ती है वहां से दिनेश के घर फोन आया था।
बातचीत में दिनेश ने बताया कि एक गोली उसके पैर में धंस गई। पत्थर से सिर लड़ने से गंभीर चोट आई है। उसकी आंख भी नहीं खुल रही है। वहां उसे बेहतर इलाज के साथ दवा और भोजन भी मिल रहा है।
युवक ने बताया कि उसका सोमवार को पैर का ऑपरेशन किया गया है। उसकी तबीयत ठीक है। घायल दिनेश की बूढ़ी मां निर्मला देवी बेटे के पास जाने की जिद लगाए हैं। उसने मां से कहा कि उसकी चिंता न करे घर चलाने के लिए बड़े भाई से कहो कि ठेला लगाए।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: अनावश्यक कटौती पर रोक, फिर भी राहत नहीं, कई क्षेत्रों में घंटों तक बना है बिजली का संकट, लोग परेशान