कानपुर में DCP और ADCP ने की IIT छात्रा की काउंसिलिंग की: ACP मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने का मामला
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एडीसीपी अर्चना सिंह ने शुक्रवार रात आईआईटी जाकर पीड़ित पीएचडी छात्रा से मुलाकात की। इस दौरान छात्रा की डेढ़ घंटे तक काउंसिलिंग की गई। एसीपी मोहसिन खान को अरेस्ट स्टे मिलने के बाद आईआईटी छात्रा ने खुद के भविष्य को खतरा बताकर यूपी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार को ट्वीट किया था। ट्वीट के बाद कमिश्नर के आदेश पर पुलिस अफसर छात्रा के पास पहुंचे।
उन्होंने छात्रा को बताया कि स्टे एक न्यायिक प्रक्रिया है। उसको लेकर पुलिस काम कर रही है। दोषी पाए जाने पर एसीपी पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए पुलिस लगातार काम रही है। पर्याप्त सबूत इकट्ठा किए जा रहे है। पुलिस हर पल आपके साथ है। पूरा न्याय दिलाया जाएगा। किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि दोनों अफसरों को आईआईटी भेजा गया था। छात्रा को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में ठेकेदार ने धर्म छिपाकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध: सच्चाई पता चलने पर विरोध करने पर महिला को पीटा