प्रतापगढ़: मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या, गांव में तनाव
On
प्रतापगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर मदरसा के संस्थापक व वर्तमान में कादीपुर के मदरसा के संचालक रहे 60 वर्षीय मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मार कर के गांव में ही निर्मम हत्या कर दी गई। मौलाना की की लाश आरोपी के दरवाजे के सामने मिलने से गांव में तनाव फैल रहा है।
आशंका है कि पैसे के लेनदेन में वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी दूसरे वर्ग का होने के कारण बवाल की आशंका को देखते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने आस -पास के थानों की फोर्स मौके पर भेजी है। डीएम संजीव रंजन,एसपी सतपाल अंतिल भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
प्रतापगढ़:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 8, 2024
मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या, गांव में तनाव pic.twitter.com/1VijykeSru