लखीमपुर खीरी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, परिवार में कोहराम
By Vishal Singh
On
लखीमपुर खीरी। थाना मितौली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बुजुर्ग की जान चली गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद से लोगों में भारी गुस्सा है।
थाना मितौली के गांव डहर निवासी उमाशंकर खेत से घास काटकर घर वापस आ रहे थे। रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। उसमें करंट दौड़ रहा था। वह टूटे तार की चपेट में आ गए और उनकी झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: तंबाकू पर प्रतिबंध को लेकर डीएम से मिले व्यापारी, सौंपा ज्ञापन