लखीमपुर-खीरी: तंबाकू पर प्रतिबंध को लेकर डीएम से मिले व्यापारी, सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर-खीरी: तंबाकू पर प्रतिबंध को लेकर डीएम से मिले व्यापारी, सौंपा ज्ञापन

खीमपुर खीरी, अमृत विचार: पान मसाला व तंबाकू की बिक्री को लेकर जारी  अधिसूचना को व्यापारी असमंजस में है। गुरुवार को तमाम व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकात कर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। 

गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, राजेंद्र सिंह अजमानी, उमेश शुक्ला आदि डीएम कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने डीएम को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर या तो पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए या फिर आ रही समस्या का संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारित किया जाए। 

उन्होंने बताया कि यह आदेश पूरी तरह से अव्यावहारिक है,  क्योंकि पान मसाला और तंबाकू का व्यवसाय हर गली, नुक्कड़, चौक चौराहों पर होता है, जिससे अधिकतम गरीब वर्ग के व्यापार करके अपने पारिवारिजनों का भरण पोषण करते हैं। पान मसाला व तंबाकू के जो थोक निर्माता हैं। वह तो पान मसाला के लिए अलग फैक्ट्री और तंबाकू के लिए अलग फैक्ट्री कर लेंगे, लेकिन जो फुटकर बेचने वाले दुकानदार हैं, जिनकी संख्या केवल उत्तर प्रदेश में ही लाखों में है। उनको पान मसाला के लिए अलग और तंबाकू के लिए अलग कर पाना असंभव है। इस नियम से छोटे दुकानदारों को अधिकारियों के उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। 

नगर व्यापार मंडल ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मोहम्मदी, अमृत विचार: नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने तमाम व्यापारियों के साथ पान मसाला और गुटका के अलग अलग बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ताहिर परवेज को सौंपा हैं। अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि यह आदेश पूर्ण से अव्यवहारिक है। छोटे दुकानदारों के लिए दो दुकाने कर पाना असंभव है।  ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में छोटे बड़े व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बिजली न मिलने से गुस्साए किसानों ने उपकेंद्र पर किया धरना-प्रदर्शन, बरबर चौराहा पर भी रास्ता जाम कर की नारेबाजी