Unnao News: ट्रांसफार्मर गर्मी में हो रहे अधिक हीट...ठंडा करने के लिए सब स्टेशन में लगवाए गए कूलर
उन्नाव में ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिये सब स्टेशन में लगवाये गये कूलर
उन्नाव, अमृत विचार। सरैयां सब स्टेशन में लगे बड़े ट्रांसफार्मर गर्मी में अधिक हीट हो रहे हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर में कोई कमी न आ जाये, इसे देखते हुये बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिये जंबों कूलर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के पास लगवाये हैं। जिससे ट्रांसफार्मर ठंडा बना रहे और आपूर्ति में कोई परेशानी न आ सके।
भीषण गर्मी में जहां एक ओर आम जनमानस बेहाल हो गया है, अधिक गर्मी पड़ने के कारण सप्लाई देने वाले बड़े ट्रांसफार्मर भी अधिक हीट हो रहे हैं। गर्मी के बीच अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर फुंक न जाये इसको लेकर एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद ने उच्चाधिकारियों से ट्रांसफार्मर के आस पास कूलर लगवाने की मांग की। जिस पर एक्सईएन ने कूलर लगाने के निर्देश दिये।
जिस पर बुधवार को शुक्लागंज सबस्टेशन और गंगाघाट टाउन सबस्टेशन पर लगे 10 एमीवीए और 5 एमवीए ट्रांसफार्मरों के आगे जंबों कूलर लगाये गये हैं। जिससे ट्रांसफार्मर ठंडे बने रहे।
जेई विष्णु शुक्ला ने बताया कि गर्मी के कारण सप्लाई चालू होने के दौरान उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर भी अधिक गर्म हो रहे हैं। इनको ठंडा करने के लिए कूलर के साथ पानी की फुहार डाली जायेगी। जिससे विद्युत व्यवस्था में कोई बाधा न हो सके और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके।
ये भी पढ़ें- Unnao News: डीएम ने चालू सत्र के लिए किया तरणताल का शुभारंभ...बोले- तैराकी शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपयोगी एक्सरसाईज