Kannauj: मानकों की अनदेखी: स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन छज्जा, बड़ा हादसा होने से बचा, जांच के आदेश
कन्नौज (गुरसहायगंज) अमृत विचार। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कराए जा रहे सुंदरीकरण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। घटिया सामग्री के कारण निर्माणाधीन छज्जा गिर गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया और लोग बाल-बाल बच गए। घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
बुधवार को योजना से चल रहे निर्माण के दौरान स्टेशन पर बनाया जा रहा छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। इसको लेकर नगर विकास समिति गुरसहायगंज के अध्यक्ष हरीओम गुप्ता ने मंडल रेल निरीक्षक इज्जत नगर रेखा यादव से गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री व धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान छज्जा में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। इससे छज्जा गिर गया। इससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। उन्होंने निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप कराए जाने और घटिया निर्माण की जांच कर दोषी ठेकेदार व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मामले में मंडल रेल निरीक्षक ने समस्या का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।